¡Sorpréndeme!

Gujarat में Dalit लड़की के साथ गैंगरेप,मर्डर, दलित अत्याचार के मामलेGujarat तेजी से बढ़े हैं|Quint Hindi

2020-01-15 130 Dailymotion

इधर #Nirbhaya के कातिलों को फांसी की सजा मुकर्रर की गई, उधर #Gujarat से निर्भया जैसा एक और मामला सामने आया. फर्क सिर्फ इतना है कि गुजरात की पीड़िता लड़की #Dalit है. उसके समुदाय वाले सामूहिक बलात्कार और हत्या की इस वारदात के बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, इंसाफ की गुहार भी लगाई.